अक्स न्यूज लाइन ऊना, 11 सितम्बर :
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने डॉ. जगदीश्वर कंवर अस्पताल ऊना में आयोजित विश्व फिजियोथेरेपी दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. शिखा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं में फिजियोथेरेपी के योगदान और उसकी महत्ता पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक फिजियोथेरेपी हस्तक्षेप के महत्व और इसके दीर्घकालिक स्वास्थ्य एवं कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था। इस दौरान उपायुक्त ने चिकित्सकों के जरिए किए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी प्रयासों और रोगियों के समग्र स्वास्थ्य सुधार में दिए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी न केवल उपचार का माध्यम है, बल्कि यह जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में भी सहायक है।
उपायुक्त ने आमजन से स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और ज़रूरत पड़ने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने का आग्रह किया ताकि एक स्वस्थ, सक्षम और सक्रिय जीवन सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों, फिजियोथेरेपिस्टों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और फिजियोथेरेपी के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।