कृमि दिवस को लेकर विशेष ट्रेनिंग आयोजित, स्वास्थ्य खंड धगेड़ा ने अध्यापकों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 फरवरी :
राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की ओर से इस खंड के तहत आने वाले स्कूल अध्यापकों के लिए विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब 130 अध्यापकों ने हिस्सा लिया।
मीडिया से बात करते हुए बीएमओ धगेड़ा डॉक्टर मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि आज राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर अध्यापकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के तहत आने वाले सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के अध्यापकों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई । उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग में नाहन शहर और आसपास के स्कूलों के 130 अध्यापक हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के तहत सरकारी एवं निजी स्कूलों के करीब 39000 बच्चे हैं जिनको एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जानी है। इनमें से करीब 22000 सरकारी जबकि 17000 बच्चे निजी स्कूलों के शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को दवा खिलाने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है जबकि निजी स्कूलों में कई बार अभिभावक और स्कूल प्रबंधन की ओर से आपत्तियां सामने आती है।
उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान अध्यापकों को बच्चों को दिए जा रहे आयरन सप्लीमेंट्स से संबंधित भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पांचवी से दसवीं कक्षा तक के बच्चों को हर बुधवार को नीले रंग की जबकि पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को गुलाबी रंग की गोली खिलाई जाती है। जबकि 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को आंगनबाड़ी केदो में मंगलवार और शुक्रवार को आयरन सिरप पिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि इसका मकसद एनीमिया के कारण होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।