विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार रहेंगे सिरमौर प्रवास पर
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 13 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष माईना बाग में लोगों की शिकायतों को सुनेंगे तथा 14 जनवरी को तपे का टीला में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद लोगों की शिकायतों को सुनेंगे। इसके उपरांत 15 को वह थाना खेगवा में जन शिकायतों को सुनेंगे तथा 16 जनवरी को एसएफडीए हाल नाहन में एमबीएम क्वीज 2024 के फाइनल पर मुख्य अतिथि होगें।