अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 सितंबर :
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विकास खंड की ग्राम पंचायत घाटों में 5-5 लाख रुपए से निर्मित काॅमन सर्विस सेंटर तथा पंचायत मीटिंग हाल का विधिवत उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को। बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास में कमी आने नहीं दी जाएगी। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला धाटों की चारदिवारी के लिए 5 लाख रुपए तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल सनग के लिए भी 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाना -धाटों के प्रधान जागीया राम एवं अन्य लोगों ने विधानसभा उपाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया
इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला दाना में 8 लाख 30 हजार रुपए से निर्मित दो कमरों का विधिवत उद्घाटन करने के उपरांत राजकीय प्राइमरी स्कूल दाना के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि घाटों में पंचायत भवन में सीएससी व पंचायत मीटिंग हाॅल तथा दाना में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के भवन का शिलान्यास मेरे द्वारा किया गया जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जब इस क्षेत्र में सड़क नहीं थी तब यह सड़क सुविधा मेरे स्वर्गीय पिता श्री प्रेम सिंह द्वारा ही इस क्षेत्र को उपलब्ध कराई गई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है तथा सिरमौर के हर क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घाटों से कैल पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा शीघ्र ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके अलावा घाटों से कैल सड़क को विधायक प्राथमिकता मे डाल दिया गया है तथा शीघ्र ही इसका टैण्डर लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बडग खाला पर बनने वाले बडग पुल को भी विधायक प्राथमिकता मे डाल दिया गया है तथा इस पुल के निमार्ण से गनोग और घाटों पंचायतें आपस में जुड़ जाएंगी।
इस अवसर पर तपेंदर चौहान अध्यक्ष रेणुका कांग्रेस मंडल, मित्र सिंह तोमर महासचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी,ओम प्रकाश ठाकुर अध्यक्ष युवा कांग्रेस सिरमौर, अजय भारद्वाज, श्री जागीया राम प्रधान ग्राम पंचायत दाना -धाटों, एसडीएम संगडाह सुनील कायथ, एक्सईएन आइपीएच अजय वर्मा, सीडीपीओ के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न महिला मंडल भी उपस्थित थे।