MY Bharat की पहल लौह पुरुष सरदार पटेल को समर्पित : कश्यप

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 अक्तूबर :
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, MY Bharat के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएँ आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है।
शिमला सीट के सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन में बुलाए पत्रकार सम्मलेन में कहा कि इसी पहल के तहत, 6 अक्टूबर 2025 को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने Sardar@150 Unity March की शुरुआत की। यह भारत सरकार और MY Bharat की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है।
सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सांसद ने कहा किडिजिटल चरण की शुरुआत 6 अक्टूबर को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार ने इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ MY Bharat पोर्टल पर किया। इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और Sardar@150 Young Leaders Program शामिल हैं। इस दौरान सरदार@150 यंग लीडर्स प्रोग्राम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उन्होंने ने बताया किअभियान के चरणजिला स्तरीय पदयात्राएँ (31 अक्टूबर – 25 नवंबर 2025)हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में 3 दिन तक 8–10 किमी लंबी पदयात्रा होगी। पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्री ईवेंट गतिविधियां, जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, “गर्व से स्वदेशी” संकल्प भी दिलवाए जाएंगे। इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा।
पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण होगा। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन, मेरा युवा भारत ,NSS,NC, BS&G, रेंजर और रोवर , जिसमें सभी स्कूलों एवं कॉलेज के बच्चों को पदयात्रा में शामिल किया जाएगा । इस कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, आत्मनिर्भर भारत, ड्रग दीएडिक्शन कार्यक्रम पर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर – 6 दिसंबर 2025. 52 किमी की पदयात्रा करमसद (पटेल जी का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली जाएगी। रास्ते के गाँवों में सामाजिक विकास कार्यक्रम होंगे, जिनमें MY Bharat, NSS के स्वयंसेवक, NCC Cadets और युवा लीडर भाग लेंगे। 50 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन पर विकसित भारत की प्रदर्शनी और भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा।हर शाम से सरदार गाथा होगी, जिसमें पटेल जी के जीवन और योगदान की कहानियाँ सुनाएँगे।
कश्यप ने कहा कि सभी पंजीकरण और गतिविधियाँ MY Bharat Portal पर हो रही हैं। देशभर के युवाओं से आग्रह है कि वे इस ऐतिहासिक पहल में जुड़ें और सक्रिय भागीदारी करें।