नाहन:रेणुका में घंडूरी गांव में अग्निकांड, 6 लोगों को मौत, डीसी मौके के लिये रवाना..

नाहन:रेणुका में घंडूरी गांव में अग्निकांड, 6 लोगों को मौत, डीसी मौके के लिये रवाना..

 अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 जनवरी : 


 बीती रात  श्री रेणुका जी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घडुरी के गांव तलाँगना में  हुए भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मौत का शिकार बने सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय मकान के अंदर 7 लोग मौजूद थे इनमे से एक लोकेन्द्र निवासी ग्राम खुमडा तहसील चौपाल को निकल लिया गया है जिन्हे उपचार के लिए सोलन अस्पताल ले जाया गया। 

मरने वालो की पहचान ​नरेश पुत्र दुर्गा सिंह ग्राम टपरोली तहसील राजगढ़, तृप्त पत्नी नरेश  ग्राम टपरोली तहसील राजगढ़, कविता पत्नी लोकेन्द्र, सारिका व कृतिका पुत्री लोकेन्द्र व कृतिक पुत्र लोकेन्द्र सभी निवासी ग्राम खुमडा तहसील चौपाल के रूप में हुई है।  

डीसी सिरमौर घटना का जायजा लेने के लिए रवाना हुई है। डीसी प्रियंका वर्मा ने अग्निकांड की पुष्टि करते हुए कहा कि इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है ।