लोक गीतों से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
अक्स न्यूज लाइन ऊना, 30 अप्रैल :
ऊना जिले में लोकसभा के आम चुनाव तथा 2 विधानसभा उप चुनावों में सबकी सहभागिता से अधिकतम मतदान तय बनाने को ऊना जिला प्रशासन स्वीप के तहत के अभिनव प्रयोगों से मतदाताओं को जागरूक करने में लगा है। विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बस अड्डा गगरेट तथा बस अड्डा घनारी में अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें पूर्वी कला मंच के कलाकरों ने लोकगीतों व लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
बता दें, जिले में स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की नवीन और पारंपरिक गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
वहीं उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि पहली जून को मतदान के दिन जिले में सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और अपने मताधिकार का उपयोग करें। सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता सही तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए जन जागरूकता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिले भर में स्वीप के तहत विविध जागरूकता गतिविधियां कराई जा रही हैं।