ग्रेडिंग के लिए 81 लोक कलाकारों ने दिया ऑडिशन, लुप्त हो रही पारंपरिक गायन विधा के बुजुर्ग लोक कलाकारों ने भी दिए ऑडिशन

जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल ने बताया कि दो दिन तक चली इस प्रक्रिया के दौरान जिले भर से लगभग 81 लोक कलाकार ऑडिशन देने के लिए पहुंचे। इस दौरान पारंपरिक एवं लुप्त हो रही लोक गायन विधाओं में पारंगत कुछ बुजुर्ग लोक कलाकार और कई नए उभरते हुए युवा कलाकार भी ऑडिशन देने के लिए पहुंचे। पहले दिन शुक्रवार को लगभग 52 लोक कलाकारों ने स्वर परीक्षा दी थी, जबकि शनिवार को 29 लोक कलाकारों ने ऑडिशन दिया।
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि भाषा, कला और संस्कृति विभाग पारंपरिक लोक गायन, वादन और नृत्य आदि कलाओं में पारंगत लोक कलाकारों को श्रेणीबद्ध करने जा रहा है। इससे जहां प्रदेश भर में पारंपरिक लोक कलाकारों की पहचान होगी तथा उन्हें विभाग की मान्यता मिलेगी, वहीं लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन भी सुनिश्चित होगा।
उन्होंने बताया कि सलासी में दो दिन तक चले ऑडिशन के दौरान निर्णायक मंडल में डिग्री कालेज हमीरपुर से संगीत विभाग के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए प्रोफेसर डॉ. एमएस मिश्रा और डिग्री कालेज सुजानपुर में संगीत विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ उमा देवी ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं। जिला भाषा अधिकारी ने इसमें सहयोग के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों, अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सभी प्रतिभागी लोक कलाकारों का भी आभार व्यक्त किया।