नाहन: डिस्ट्रिक्ट लेवल टेबल टेनिस टूर्नामेंट:अंडर- 9 वर्ग में आराध्या-परीशा बनी विनर-रनरअप..

नाहन: डिस्ट्रिक्ट लेवल टेबल टेनिस टूर्नामेंट:अंडर- 9 वर्ग में आराध्या-परीशा बनी विनर-रनरअप..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  15 सितम्बर :
 

सिरमौर डिस्ट्रिक्ट टेबल टैनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय टेबल टैनिस टूर्नामेंट का आयोजन इनडोर स्टेडियम चंबा ग्राउंड में करवाया गया जिसमे विभिन्न श्रेणियों के मैच करवाए गए, जिसमे लगभग 30 से 40 बच्चो ने भाग लिया, प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सचिन सोलंकी मैनेजिंग डायरेक्टर वेस्टिन फार्मा और  रितेश गोयल मैनेजिंग डायरेक्टर सिरमौर पैकर्स काला अंब के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया 
 

टूर्नामेंट के मिले नतीजों के अनुसार  Girls:Under-9 :Winner- आध्या Runner up- परिशा ,Under-11 : Winner- परिशा,Runner up- आध्या, Under-13 : Winner- काव्या,Runner up- नविका Under-15 :Winner- नव्या Runner up- काव्या,Under-17: Winner- नव्या,Runner up- ईनाया,Under-19 : Winner- ईनाया, Runner up- नव्या
Boys :Under-9: Winner- विनायक Runner up- अक्शज,Under-11: Winner- आरव तोमर,Runner up- अन्नत Under-13 : Winner- अपूर्व, ,Runner up- रूद्राक्ष ,Under-15 : Winner- आरव Runner up- मन्न Under-17: Winner- मन्न Runner up- आरव,Under-19: Winner- मन्न,Runner up- दक्ष Men's : Winner- मून,Runner up- जय सिंह अपने वर्ग में अव्वल रहे।

एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी श्रीमती कमलेश गुप्ता,  अश्वनी ठाकुर, श्रीमती शिवानी अग्रवाल, श्रीमती किरण,संदीप कश्यप,  टेबल टैनिस कोच मून चौधरी उपस्थित रहे ।