नाहन: 5 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, पांवटा में धरा आरोपी...

नाहन: 5 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, पांवटा में धरा आरोपी...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 दिसम्बर : 

पांवटा में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक बिहारी मूल के व्यक्ति को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की है ।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना  पुरुवाला  की टीम गश्त के दौरान सूचना मिली कि बिहार निवासी  एक व्यक्ति तेरश महतो पुत्र धर्म देव महतो निवासी  गांव कदना डा0 मोहम्मदपुर जिला छपरा बिहार जोकि  यहाँ एक झुग्गी में रामपुर घाट डा0 शिवपुर में  शराब बेचने का धंधां करता है । 

एसपी ने बताया कि  पुलिस टीम  ने तलाशी के दौरान आरोपी  के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में Excise Act  के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।