मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग को आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी: रोहित ठाकुर

रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार विभाग को सशक्त बनाने के हर संभव प्रयास कर रही है। विभाग में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों को भरने को मंजूरी दी है, जिसकी भर्ती प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मुद्रण कार्य के लिए विभाग में आधुनिक मशीनों की आवश्यकता है, जिसके संचालन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी नियुक्त किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत वह आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में विभाग में अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखेंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनों के संचालन के लिए कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर विभाग के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होेंने यहां के कर्मचारियों की कार्यनिष्ठा की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक निवारण किया जाएगा। मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की नियंत्रक प्रभा राजीव ने शिक्षा मंत्री को विभाग की कार्य प्रणाली और मांगों व आवश्यकताओं से अवगत करवाया। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।