नगरोटा में दो दिवसीय रोजगार मेले में 144 अभ्यर्थी हुए शार्ट लिस्ट, बिलासपुर तथा वाराणसी में ट्रेनिंग के बाद मिलेगा दुबई का टिकट
अक्स न्यूज लाइन नगरोटा बगवां 30 जनवरी :
यह जानकारी देते हुए मेले के समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि रोजगार मेले के पहले दिन इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशन कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड के लिए 32 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं जबकि होटल प्रबंधन में 70 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया। 130 के करीब कुल युवाओं ने पहले दिन रोजगार मेले में अपना पंजीकरण करवाया है।
रोजगार मेले के समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली तथा सरकार के अथक प्रयासों से दुबई की कंपनियों के साथ रोजगार के लिए करार किया गया है उसी के आधार पर 29 तथा 30 जनवरी को नगरोटा में दुबई की विभिन्न कंपनियों के लिए सिक्योरिटी गार्ड तथा होटल प्रबंधन में विभिन्न पदो ंके लिए इंटरव्यू लिए गए हैं। इस के लिए सैलरी 50 हजार से लेकर 70 हजार प्रतिमाह होगी तथा सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को 15 दिन बिलासपुर तथा 15 दिन वाराणसी में प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके साथ ही स्किल डेवलमेन्ट के तहत वीजा तथा हवाई टिकट भी सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।