रेणुका व पांवटा में 19 लीटर अवैध शराब पकड़ी,दो आरोपी धरे

रेणुका व पांवटा में 19 लीटर अवैध शराब पकड़ी,दो आरोपी धरे

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  29 अप्रैल :  

जिला पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में रेणुका व पांवटा में 19 लीटर अवैध शराब पकड़ी बरामद करके दो आरोपियों को हिरासत में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।  

जिले के एसपी एन.एस. नेगी ने बताया कि  पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सुचना के आधार पर गांव नारीवाला में शिव मन्दिर के पास एक व्यक्ति सुनील कुमार पुत्र श्री दवेन्द्र कुमार निवासी गांव खारा, जामनीवाला के कब्जे से रबड़ की ट्यूब के अन्दर रखी 15 लीटर नाजायज शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ के पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

एसपी ने बताया कि एक अन्य एक  अन्य मामले में  पुलिस थाना रेणुका जी की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सुचना के आधार पर  खैरी चैन्गन सड़क पर एक व्यक्ति सोमप्रकाश ऊर्फ  सही राम पुत्र श्री जागर सिंह निवासी गाँव खैरी चैन्गन,ददाहू के कब्जे से प्लास्टिक की कैनी में रखी 04 लीटर नाजायज शराब पकड़ी।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  पुलिस थाना रेणुका जी में मामला दर्ज किया गया है।