नाहन: 2 नक़ली पुलिस अफ़सर धरे, एक रिवाल्वर व गन समेत 7 जिंदा रौंद कब्जे लिए,एफआईआर दर्ज..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 दिसम्बर :
बीती शाम श्री रेणूका जी क्षेत्र के संगडाह चौक में पुलिस टीम ने गस्त के दौरान की जा रही चेकिंग में दो नक़ली पुलिस अफसर धर दबोचे।
नक़ली पुलिस अफसरों के कब्जे से एक रिवाल्वर एक गन व 7 जिंदा रौंद,पुलिस वर्दी समेत दो प्रयोग में लाए जा रहे वाहन बरामद हुए हैं। दो आरोपियों के खिलाफ रेणुका जी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में पूछताछ जारी है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि श्री रेणुका जी थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान करीब 06.10 बजे शाम संगडाह चौक के पास मौजूद थी। उसी समय माता श्री रेणुका जी के मन्दिर की तरफ से हुटर बजाते हुए दो गाड़ियां बलैरो नम्बर HP28A-8771 तथा उसके पीछे एक अन्य गाडी ईनोवा नम्बर HP07E-0791 आई ।
एसपी ने बताया दोनों गाड़ियों पर पुलिस का बोर्ड तथा हुटर लगे हुए थे। चेकिंग से पता चला कि इनोवा गाड़ी की पिछली सीट मे एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी मे स्टार लगाकर बैठा हुआ था।
नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनो गाड़ियों को चैंकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया लेकिन दोनों गाड़ियां नहीं रुकी औऱ तेज रफ्तार से संगडाह की तरफ मौके से फरार हो गई। शक के आधार पर पुलिस ने तुरंत पीछा किया तथा पुलिस थाना संगडाह तथा पुलिस चौकी हरिपुरधार को सूचना दी गई कि उपरोक्त गाड़ियों को रोक कर चैक किया जाए ।
नेगी ने बताया कि बाद में दोनों गाड़ियों को हरिपुरधार मे स्थानीय पुलिस द्वारा डिटेन कर लिया। चैक करने पर गाडी नम्बर HP28A-8771 बलेरो मे ड्राईवर सहित चार व्यक्ति बेठे पाए गये जिसमे ड्राईवर सीट पर बेठे व्यक्ति ने अपना नाम आमिर हुसैन पुत्र श्री सादिक अली निवासी गांव कुम्भरा डाकघर देवथ तह0 चौपाल जिला शिमला बताया। इसके अलावा इनोवा गाडी HP07E-0791 मे बैठे व्यक्ति जिसने अपना नाम अजय पुत्र श्री सत्यनारायण निवीसी गांव अलीपुर खालसा पो0ऑ0 व तह0 घरोंडा जिला करनाल हरियाणा उम्र 34 साल बताया।
एसपी ने बताया किअजय के कब्जे से एक रिवॉलवर नम्बर F8459 व सात जिन्दा रौंद तथा एक गन 315 बोर राईफल नम्बर 92AB-2506 मैगजीन व पांच जिन्दा रौंद के साथ पाई गई । जिसने उपरोक्त रिवॉलवर व गन 315 बोर का लाईसैंस पेश किया जो लाईसैन्स Area Validity STATE/NA पाई गई जो आर्म लाईसैन्स की शर्तो का उलघंन करना पाया गया है ।
उन्होंने बताया कि इसी गाडी की पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति जो पुलिस की वर्दी पहने हुए था तथा वर्दी पर HPP बेज , कन्धे पर तीन/तीन स्टार वाली कमीज पहनी हुई थी जिसने अपना नाम उदय शर्मा पुत्र श्री हेम चन्द निवासी मकान नम्बर 708/C गोविन्दनगर बी. टी. सी. नयागांव डाकघर नयागांव जिला SAS नगर मोहाली पंजाब बतलाया तथा अपने आप को पुलिस अधिकारी होना बता रहा था जब वर्दीधारी उदय शर्मा उपरोक्त से इस क्षेत्र मे आने तथा अपनी पहचान पत्र व तैनाती के बारे पुछा गया तो कभी अपने आप को विजिलेंस अधिकारी तथा कभी CID का अधिकारी होना बता रहा था तथा इस क्षेत्र मे आने के बारे कोई संतोष जनक जवाब न दे पाया ।
एसपी ने बताया कि जिस पर दोनों आरोपी उदय शर्मा व अजय के खिलाफ पुलिस स्टेशन श्री रेणूका जी में एफआईआर दर्ज की गई है।




