रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन होगा जियो का निदेशक
न्यूज़ एजेंसी - मुंबई
दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक है रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी। मुकेश अंबानी ने मंगलवार शाम को रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और रिलायंस जियो के बोर्ड ने उनके बेटे आकाश अंबानी की बोर्ड के चेयरमैन पद पर चयन को मंजूरी दे दी है।
अब पंकज मोहन पवार कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार संभालेंगे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 27 जून को हुई थी, जिसमें उक्त फैसले लिए गए हैं। वहीं कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी की नियुक्ति को भी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
अंबानी परिवार की पारिवारिक हिस्ट्री की बात की जाए तो रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव धीरूभाई अंबानी ने ही रखी थी। धीरूबाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1933 को सौराष्ट्र के जूनागढ़ में हुआ था।
वहीं बता दें कि उनका पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी है। सन 1955 में धीरूभाई का विवाह कोकिलाबेन से हुआ था। उनके दो बेटे मुकेश-अनिल और दो बेटी दीप्ति और नीना हैं। 6 जुलाई 2002 को धीरूभाई का निधन हो गया था।