देश भर के कलाकार धर्मशाला की दीवारों पर बिखेरेंगे कला के जादू, रिइमेजिन धर्मशाला, दि आर्ट कैंपेन का डीसी ने किया शुभारंभ

इस अनूठे अभियान के तहत, देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार धर्मशाला की दीवारों पर अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। नागपुर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों से आए इन कलाकारों का उद्देश्य शहर की दीवारों को कैनवास में बदलकर उन्हें खूबसूरत चित्रों, सांस्कृतिक झलकियों और पर्यावरण संदेशों से सजाना है। इसमें हिमाचली संस्कृति की झलक भी शामिल होगी। इस पहल में धर्मशाला नगर निगम और वेस्ट वॉरियर्स का सहयोग रहेगा, जो इस अभियान को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने में योगदान देंगे।
नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त श्री जफर इकबाल ने कहा कि यह अभियान केवल शहर को सुंदर बनाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें भाग लेने वाले कलाकारों को कला के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पहचान भी मिलेगी। उनकी रचनात्मकता न केवल धर्मशाला की दीवारों पर चमकेगी, बल्कि यह कला प्रेमियों और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारियों, स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े कर्मचारियों और वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शहर की सुंदरता को बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अभियान के पीछे की सोच है कि हर रंग की अपनी भाषा होती है, हर आकृति के पीछे एक कहानी छिपी होती है। जब कला दीवारों पर उतरती है, तो शहर की आत्मा खिल उठती है!
रिइमेजिन धर्मशाला, दि आर्ट कैंपेन अभियान धर्मशाला को कला और संस्कृति के एक नए स्तर पर ले जाने का प्रयास है, जहां हर दीवार एक नई कहानी कहेगी और हर रंग शहर की आत्मा को दर्शाएगा। यह पहल न केवल शहर की सुंदरता में चार चाँद लगाएगी, बल्कि स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को एक अनूठा मंच भी प्रदान करेगी।