राष्ट्रीय लोक अदालत में 1816 मामलों का निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1816 मामलों का निपटारा

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 14 दिसंबर :

शनिवार को जिला सिरमौर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । इस अवसर पर 1816 मामलों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में 1816 मामलों का निपटारा दोनों पक्षों की सहमति से किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में में मामलों के निपटारों से 69314729 रुपए वसूले गये है।
राष्ट्रीय लोक अदालत जिले के सभी  न्यायिक न्यायालयों नाहन, पांवटा साहिब, राजगढ़ और शिलाई में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर की अध्यक्षता में किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एंव अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नव कमल ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 08.03.2025 को आयोजित की जा रही है । उन्होंने ने 
आम जनता से अपील करते हैं कि  अपने मामलों को लोक अदालत में निपटान हेतु सूचीबद्ध करें।