राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --14 अप्रैल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचलवासियों को 77वें हिमाचल दिवस की बधाई दी है।राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि के नाम से मशहूर हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सुंदरता व समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है। उन्होंने कहा कि सरल व मेहनतकश प्रदेशवासियों का राज्य के विकास में उल्लेखनीय योगदान है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेशवासियों के रचनात्मक सहयोग के फलस्ववरूप भविष्य में भी यह राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की संपन्नता और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए राज्य की विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए भाईचारा और एकता बनाए रखने पर बल दिया।