बैंकों की मदद से अपने उद्यम लगाएं महिलाएं: राजेश कुमार कौंडल
प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार कौंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए राजेश कुमार कौंडल ने कहा कि आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपना उद्यम स्थापित कर सकती हैं। इसके लिए बैंक भी उनकी काफी मदद कर सकते हैं। उन्होंने महिलाओं से बैंकिंग योजनाओं का लाभ उठाकर अपना उद्यम स्थापित करने की अपील की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अलावा डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा कीं।
इससे पहले, आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अंशुमन शर्मा, प्रबंधक अरुणकांत शर्मा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, प्रशिक्षण कार्यक्रम के मूल्यांकनकर्ता राणा, पुष्पा देवी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।