राजस्व मंत्री ने किन्नौर जिला के आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से चलाए जा रहे विकासात्मक व जन-कल्याणकारी कार्यों को गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के माध्यम से जिला में विभिन्न विकासात्मक कार्य व योजनाएं चलाई जा रही हैं उनसे संबंधित विभागीय अधिकारी समय-समय पर जमीनी स्तर पर पहुंचकर कार्य का जायजा लें ताकि जिला के लोगों को वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों व योजनाओं का लाभ मिल सके।
जगत सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग को निदेश दिए कि विभाग के माध्यम से जो निर्माण कार्य आरंभ किए गए हैं उन्हें समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा सड़कों को दुरूस्त रखने के साथ-साथ सड़कों की टायरिंग के कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने विभाग द्वारा विभिन्न सम्पर्क मार्गों पर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा की और गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर बल दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का लाभ मिल सके।
बागवानी मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक कार्य आरंभ करें तथा नीतिगत माध्यम से लोगों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने अधिकारियों से पेयजल योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा मांगा और जिला में पेयजल व सिंचाई योजनाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
जनजातीय विकास मंत्री ने विद्युत परियोजनाओं एवं अधोसंरचना विकास के लिए की जा रही कैप्टिव माईनिंग पर खनन विभाग से विस्तृत ब्यौरा मांगा तथा स्थानीय लोगों को वायु प्रदूषण एवं अवैध डम्पिंग से उत्पन्न समस्या को समयबद्ध सीमा में सुलझाने का आह्वान किया।
कैबिनेट मंत्री ने जनजातीय जिला किन्नौर में मल निकासी की योजनाएं जो छितकुल, बटसेरी, नमज्ञा एवं कल्पा में निर्माणाधीन हैं उन पर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने बैठक का संचालन किया और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, वनमण्डलाधिकारी अरविंद कुमार, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सुखदेव नेगी, बीर सिंह नेगी, जयकृष्ण नेगी, जिला परिषद उपाध्यक्षा प्रिया नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थेक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उप निदेशक उद्यान भूपेंद्र नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण आनंद शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति बाल कृष्ण कौंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।