राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली का परीक्षा परिणाम 85%

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 15 मई :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 85% रहा । 647 अंक लेकर आरुषि चौहान, 642 अंक के साथ लविश द्वितीय तथा 639 अंक लेकर रिया तृतीय स्थान पर रही विद्यालय के 19 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें सभी 15 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जबकि एक विद्यार्थी की गणित विषय में अनुपूरक परीक्षा तथा तीन विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे।
कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने विद्यालय की इस परीक्षा परिणाम को विद्यालय की परिस्थितियों के मध्यनजर बहुत अच्छा करार दिया तथा सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी उन्होंने कहा कि उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धा का परिचय देते हुए सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय की संरक्षक तथा माननीय विधायक पच्छाद चुनाव क्षेत्र रीना कश्यप विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत अंजना ठाकुर ने समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को इस बेहतर परीक्षा परिणाम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।