रघुनाथपुरा पाठशाला ने 5 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक पंचायत को किया बिक्री- कंचन

रघुनाथपुरा पाठशाला ने 5 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक पंचायत को किया बिक्री- कंचन
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 22 मई : 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रघुनाथपुरा में आज व्यास इको क्लब के द्वारा एकत्रित 5 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान रघुनाथपुरा को सौंप दिया गया। यह जानकारी पाठशाला की व्यास इको क्लब प्रभारी टीजीटी विज्ञान कंचन वाला ने प्रदान की।
उन्होने बताया कि व्यास इको क्लब के समस्त विद्यार्थियों द्वारा सिंगल उपयोग प्लास्टिक मई माह  की एक से 20 दिनांक तक इकट्ठा किया गया था और कुल एकत्रित 5 किलो प्लास्टिक आज 22 मई को ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा को सौंप दिया गया। उन्होने बताया कि इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि पाठशाला के आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने के साथ साथ पाठशाला के बच्चों मे सफाई के प्रति जागरूकता बनी रहे। इस अवसर पर पाठशाला के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।