यूपी के अमित कुमार ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की...एफआईआर दर्जयूपी के अमित कुमार ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की...एफआईआर दर्ज

यूपी के अमित कुमार ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की...एफआईआर दर्जयूपी के अमित कुमार ने पंखे से लटक कर आत्महत्या की...एफआईआर दर्ज

अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 जून

पांवटा साहिब में  गुरुवार एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके का जायज़ा लेकर लाश को अपने कब्जे में लिया। पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना लिबर्टी जूता 
फैक्ट्ररी सतीवाला में हुई

डीएसपी ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार पुत्र श्री भंवर सिह निवासी आनद बिहार गली न0 04 माहवीर चौक मुजफ्फरपुर उतर प्रदेश व उम्र 45 साल हाल रिहाईश जूता फैक्ट्ररी सतीवाला में पंखे  से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम अस्पताल पांवटा साहिब में करवाया गया है। लाश को मृतक के मामा राजेश कुमार  के हवाले किया गया है। पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है सुसाईड के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा