यूपीपीसीएस के साथ राजनीति में जाने का इरादा रखती है कन्या स्कूल नाहन की +2 की मेरिट में आई कल्पना...

यूपीपीसीएस के साथ राजनीति में जाने का इरादा रखती है कन्या स्कूल नाहन की +2 की  मेरिट में आई कल्पना...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 17 मई :  
 सिरमौर जिले के नाहन में स्थित पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की होनहार छात्रा कल्पना देवी ने प्रदेश भर में शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। आर्ट्स संकाय में उन्होंने 500 में से 475 अंक (95.50%) प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। कल्पना की इस अभूतपूर्व सफलता से पूरे स्कूल और गांव में खुशी की लहर है।

कौलांवालाभूड़ पंचायत के छोटे से गांव धमेरी की रहने वाली कल्पना ने हिस्ट्री में 99, हिंदी में 98, फिजिकल एजुकेशन में 98, पॉलिटिकल साइंस में 96 और इंग्लिश में 84 अंक हासिल किए हैं। यह सफलता न केवल उनकी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं।

प्रधानाचार्य डॉ. आशिमा राघव ने कल्पना की लगन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कल्पना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कल्पना की सफलता से उनके माता-पिता सतपाल और सरोटा देवी गौरवान्वित हैं। उन्होंने बेटी की मेहनत को सलाम करते हुए कहा कि उसने न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कल्पना ने अपनी सफलता के बाद कहा, "मैं सबसे पहले यूपीपीसीएस (UPPSC) सिविल सेवा की तैयारी करूंगी, ताकि देश की सेवा कर सकूं या फिर मैं राजनीति में जाना चाहती हूं क्योंकि मेरा सपना समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। मैं ईमानदारी और मेहनत से अपने इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करती रहूंगी।"