युवा विकास क्लब बाल्मीकि बस्ती नाहन ने आंबेडकर की जयंती मनाई

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 14 अप्रैल :
युवा विकास क्लब बाल्मीकि बस्ती नाहन ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई,जिसमें सुमित खिमटा उपायुक्त जिला सिरमौर मुख्यअतिथि तौर पर उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाधीश ने संविधान के बारे व उनकी शिक्षाओं के बारे में बताया। युवा विकास क्लब के उपप्रधान आकाश कुमार ने भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनकी शिक्षाओं पर चलने आह्वान किया।
इस मौके पर युवा विकास क्लब ने मुख्य अतिथि को इस समारोह का समरिति चिन्ह भेंट किया और अम्बेडकर के संघरस के शब्द को सार्थक करते हुए, युवा विकास क्लब ने श्री बिट्टू जो की जन्म से गुनगै व बहरे है और नाई की दुकान चलाते हुए अपना जीवन यापन कर रहे को भी इस मौके पर सम्मानित किया।अंत में पुर्व प्रधान हरीश कल्याण ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और अम्बेडकर जी की शिक्षाओं का वयंखन करते हुए समाज को नशे की बुराईयों से दूर रहने का आवेदन किया ताकि समाज इन नकारात्मक कार्यों से बचकर प्रगति की ओर अग्रसित हो।
इस मौके पर क्लब के प्रधान राजेश कुमार सोनी,अनिल कुमार बडलान महासचिव, लाजपत राय मुख्य सालहकार, आशिक काली प्रैस सचिव, मनोज उर्फ टोनी संयुक्त सचिव , महिला मंडल प्रधान सरोज रिंकू बाला,किरण ,बबिता; बिंदु राम, जुगनू संजीव फुंकी सुरेन्द्र हैप्पी तारा चन्द, रमन कल्याण , मोनी, जतिन,राधव इत्यादि।