अक्स न्यूज लाइन शिमला 24 मई :
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
न्यायालय में भूकंप की सूचना मिली। इस वजह से 300 लोग उच्च न्यायालय के सभागार में फंस गए थे। इसके साथ ही, 800 के करीब लोग न्यायालय में प्रभावित हुए थे जबकि 5 भूकंप की वजह से घायल हुए।
मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ के 30, एसडीआरएफ के 10, अग्निशमन दल 6 सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के 4 कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान दो एम्बुलेंस का इस्तेमाल भी किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर इस तरह मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है ताकि आपदा के समय तुरंत राहत कार्य शुरू हो सके। इसके साथ ही लोगों को भी आपदा से निपटने के लिए जागरूक बनाया जा सके।