माजरा कांड: डीजीपी स्थिति की समीक्षा करेगें, सुरक्षा प्रबंधों का जायजा,12बजे पहुंचेंगे माजरा
सुरक्षा प्रबंधों का जायजा,12बजे पहुंचेंगे माजरा
नाहन, 20 मई: राज्य के डीजीपी पुलिस संजय कुंडू माजरा प्रकरण में शुक्रवार को करीब 12 बजे माजरा में स्थिति का जायजा लेंगे और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी तलब करेगें। जिले के एसपी उमापति जम्वाल ने बताया कि डीजीपी के दौरे के बाद मीडिया को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। एसपी ने बताया कि इस मामले में अभी तक चार आरोपी हिरासत में लिए जा चुके है। पूर्व में इस मामले में सोशल मीडिया पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को अदालत ने सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया था। बीती रात हिरासत में लिए गए अन्य दो आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी ने बताया स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दोनों समुदाय के लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील है।
माजरा घटना की जांच करेगी छह सदस्यीय एसआईट
माजरा क्षेत्र में मंगलवार की रात सांप्रदायिक तनाव के कारण हुई घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। इंस्पेक्टर विजय रघुवंशी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया थाए जिसमें सदस्योंको शामिल किया गया है। एहतियात के तौर पर 200 पुलिसकर्मियों की तैनाती आने वाले दिनों में रहेगी।