मां-बेटे के कत्ल का राज खोलेगी पुलिस -एएसपी की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया
नाहन, 22 अक्टूबर : पच्छाद ब्लॉक के गांव चमेंजी में मां-बेटे के डबल मर्डर के मामले में जांच के लिए एएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी में दो डीएसपी भी शामिल होगें। बीते शुक्र वार को हुए सनसनी खेज मामले को अंजाम देने वाले आरोपियों को दबोचने के पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है। पुलिस की शुरूआती जानकारी के अनुसार कत्ल का शिकार हुई उर्मिला व बेटा सक्षम वारदात के समय घर पर अकेले थे जबकि उसका पति देवेंद्र सिंह काम के सिलसिले में नारग के मोहर गांव था। देवेंद्र की भाभी ने रोज की भांति पानी लाने के लिए उर्मिला को आवाज लगाई घर के अंदर से कोई जवाब नहीं। लेकिन घर के अंदर का आलम देख उसके पांव तले जमीन खिसक गई। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। मां-बेटे का कत्ल तेजधार वाले हथियार से हुआ बताया जाता है। जिले के एसपी रमन कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मां-बेटे के मर्डर में हर पहलू से जांच शुरू कर दी गई है। जांच का दायरा बढने के लिए एएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है जिसमें दो डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल किए गए है। एसपी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई आरोपी नही दबोचा गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस जल्द आरोपियों को दबोचेग।