महिला तस्कर गिरफ्तार .. 09 ग्राम स्मैक 14,000 रूपये की नकदी बरामद की

महिला तस्कर  गिरफ्तार .. 09 ग्राम स्मैक  14,000 रूपये की नकदी बरामद की

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 जून :
  पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल ने नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। टीम ने देवीनगर स्थित एक मकान पर छापेमारी कर 09 ग्राम स्मैक और 14,000 रूपये की नकदी के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार की गई महिला की पहचान पिंकी देवी पत्नी दीप राम, निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। यह कार्रवाई उसके रिहायशी मकान में की गई, जहां से मादक पदार्थ और नकदी बरामद की गई।
 

पुलिस ने पिंकी देवी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा सके।
DSP पावंटा साहिब मानवेन्द्र सिंह ने बताया, महिला से पूछताछ जारी है और इस गिरफ्तारी से नशा तस्करी के जाल में लिप्त अन्य आरोपियों तक पहुंचने की संभावनाएं भी बन रही हैं।