महाराणा प्रताप की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 09 मई
महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर राजपूत सभा के सौजन्य से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मालरोड पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें दर्जनों युवाओं ने रक्तदान कर पूण्य प्राप्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस के विधायक अजय सोलंकी ने भी विशेष तौर पर शिरकत की।
मीडिया से रूबरू हुए विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि आज राजपूत सभा महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें सामाजिक कार्य रक्तदान शिविर समेत भंडारे का विशेष आयोजन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम आपातकालीन स्थिति में किसी भी व्यक्ति की जान बचाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं ऐसे में रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि महाराणा प्रताप ने जो अपने जीवन में आदर्श स्थापित किए उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और आज जो धर्म जाति के नाम पर समाज में जो बिखराव देखा जा रहा है उसे पर अंकुश लग सके।
राजपूत सभा के नवीन राजपूत ने बताया कि आज महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। इस मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जिसमें सभा के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया है। इसके पश्चात नाहन अस्पताल में आने वाले रोगियों व उनके साथ आए तमिरदारों के लिए विशेष भंडारा भी आयोजित किया गया है।