अक्स न्यूज लाइन सोलन 25 अप्रैल :
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से आज यहां विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य शिक्षिका ने की। उन्होंने कहा कि मलेरिया रोग मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया का मच्छर साफ व रुके हुए पानी में पनपता है। उन्होंने कहा कि सर्दी लगना व कंपन के साथ बुखार, शरीर व सिर में दर्द, बुखार उतरते समय शरीर में पसीना आना, उल्टी होना मलेरिया रोग के लक्षण है।
उन्होंने कहा कि मलेरिया रोग के रोकथाम के लिए लोग अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दे व उक्त लक्षण आने पर स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर खून की जांच करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मादा एनाफिलीज मच्छर की रोकथाम के लिए पानी के सभी बर्तन, टंकियों को ढक कर रखें तथा पशु व पक्षियों के पानी के बर्तन, फूलदान आदि में पानी जमा न होने दे।
उन्होंने कहा कि मच्छरों से सुरक्षा के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करे, शरीर को पूरे ढकने वाले वस्त्र पहने व मच्छरों को दूर रखने वाली क्रीम का प्रयोग करें।