मनाल गांव के नजदीक ढांग में छुपाने के लिए यमुनानगर से लाकर फेंका था शव....

मनाल गांव के नजदीक ढांग में छुपाने के लिए यमुनानगर से लाकर फेंका था शव....

अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 30 जनवरी :

सतोन के क्षेत्र के मानल गांव के नजदीक 28 जनवरी को सड़क के किनारे ढांग से बरामद शव का पुरुवाला पुलिस थाना ने खुलासा कर दिया है। यह शव यमुनानगर से  छुपाने की मंशा से लेकर मानल गांव के नजदीक सड़क से नीचे ढांग में फेंक दिया गया था। सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर पुलिस यमुना नगर तक पहुंची जांच के बाद शव की पहचान हुई और मामले का खुलासा हुआ।डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच के लिए सतौन व मौका के आस पास के CCTV कैमरो को साईबर टीम नाहन द्वारा चैक करवाया  जो CCTV फुटेज मे एक HR-02N 8811 मारुति कार सफेद आती जाती दिखाई दी गई । डीएसपी ने बताया कि गाडी व चालक की तलाश हेतु विभिन्न टीमो का गठन किया गया और यमुनानगर का रवाना किया गया । आज CCTV फुटैज व लोकेशन के आधार पर उपरोक्त गाड़ी को पुलिस टीम द्वारा यमुनानगर से बरामद की गई | डीसीपी ने बताया कि मामले दो व्यक्ति  शामिल थे  जिन्होंने अपने नाम योगेश त्यागी पुत्र रोहताश त्यागी निवासी H No 227 गोविंदपुरी PS सिटी यमुनानगर HR व उम्र  25 वर्ष व दूसरे व्यक्ति का नाम विशेष कम्बोज पुत्र श्री रोशन लाल निवासी H No 20 गोविंदपुरी PS फरकपुर यमुनानगर HR व उम्र 29 वर्ष बतलाया तथा बतलाया की एक व्यक्ति जिसका नाम विषँक बक्शी पुत्र श्री बिशम बक्शी निवासी H No 10 E प्रोफेसर कॉलोनी नजद शिव मंदिर यमुनानगर व 27 वर्ष है । जोकि दिनांक 26 की रात को इनके पास  आया था जिसकी रात को मृत्यु हो गई थी जो उसकी लाश को छुपाने के लिए इन्होने लाश को सतौन के नजदीक मानल गांव के पास ढांक मे फैक दी थी |