भुंतर में दो साल की बच्ची की ड्रम में डूबने से हुई मौत

अक़्स न्यूज लाइन,कुल्लु --05 मई
जिला कुल्लू के भुंतर क्षेत्र में एक प्रवासी मजदूर की दो साल की बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मृतक बच्ची चांदनी पुत्री नेम राम निवासी गेंगटनगला, तहसील दातागंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश खेलते खेलते पानी से भरे ड्रम में डूब गई और चांदनी की मौत हो गई लेकिन हादसे की भनक माता पिता को नही लगी।
एसपी कुल्लू डा कार्तिकेयन ने पुष्टि करते हुएबताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना को लेकर जांच की जा रही है।