भीम आर्मी भारत एकता मिशन यात्रा पहुंची शिलाई, बहुजन समाज को करंगे जागरुक...

भीम आर्मी भारत एकता मिशन यात्रा पहुंची शिलाई, बहुजन समाज को करंगे जागरुक...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 09 फरवरी :  
भीम आर्मी भारत एकता मिशन और भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन ने सिरमौर जिले में बहुजन संकल्प यात्रा की शुरुआत कर दी है। इस यात्रा के तहत संगठन ने विधानसभा शिलाई के आखिरी गांव कोडगा सुखौली तक पहुंचकर लोगों के बीच संगठन की विचारधारा को साझा किया। इस यात्रा का उद्देश्य बहुजन समाज को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं को समझकर समाधान के लिए कार्य करना है।

इस यात्रा का नेतृत्व भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष शिशुपाल कर रहे हैं। वहीं, जिला सिरमौर में भीम आर्मी जिला इकाई इस अभियान को आगे बढ़ा रही है। इस यात्रा के दौरान संगठन के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के कैलेंडर भी वितरित कर रहे हैं। शिशुपाल ने बताया कि इन कैलेंडरों के माध्यम से बहुजन समाज के लोगों को मौलिक अधिकारों और संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है।

मीडिया से बात करते हुए सुरेंद्र सिंह धर्मा ने कहा, "हमारा उद्देश्य केवल बहुजन समाज को जागरूक करना है। हम लोगों की समस्याओं को समझेंगे और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे।"

भीम आर्मी जिला सिरमौर आगामी दिनों में बहुजन क्रांति अभियान की भी शुरुआत करने जा रही है, जिसमें समाज के हक और अधिकारों की विशेष मांग उठाई जाएगी।