भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी,आबकारी विभाग ने कारवाई की
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --22 अप्रैल
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग सूबे केसीमावर्ती क्षेत्रों समेत प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार में लगे लोगों पर शिकंजा कसा है। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ यूनुस ने बताया कि इस कड़ी में
जिला चम्बा के तीसा क्षेत्र में कुड्डी व तरेला में 2550 लीटर लाहन जब्त कर नष्ट की है। गत सप्ताह चम्बा जि़ला की टीम ने तीसा क्षेत्र के कठिन इलाकों कुथला, दुमास व झन्नास में लगभग 3300 लाहन बरामद कर नष्ट की है। राजस्व जिला नूरपुर की टीम ने पुराना गंगथ क्षेत्र में 1500 लीटर लाहन बरामद की। जिला हमीरपुर की टीम ने भी एक घर की तलाशी के दौरान 86 बक्से ,1032 बोतलें, शराब बिना दस्तावेजों के बरामद की व उन्होंने कहा कि जि़ला शिमला, मंडी व कुल्लू की टीमों ने इस सप्ताह क्रमश: 515, 191 व 141 लीटर अवैध शराब जब्त की है। गत सप्ताह सिरमौर की टीम ने सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पांवटा साहिब के साथ लगते टोका खारा जंगल में लगभग 16000 लीटर लाहन जब्त क रके नष्ट की थी।
आबकारी आयुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए विभाग सीमावर्ती राज्यों के आबकारी अधिकारियों व पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।