हिन्दु संगठनों का भारी प्रर्दशन, शहर का माहौल बिगाडऩे की साजिश रचने वाले तत्वों पर कानूनी कारवाई की मांग,
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --26 जून
गोकशी की फोटो वायरल मामले के बाद शहर में उपजे हालात व कुछ दिन पूर्व हुए हिन्दू संगठनों के आन्दोलन के दौरान दंगों को उकसाने के लिए पर्दे के पीछे साजिशों करने वालों व सोशल मीडिया में भड़काऊ बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने से खफा हिन्दु संगठनों ने ऐतिहासिक बड़ा चौक नाहन में महापंचायत का आयोजन किया गया। शांतिपूर्ण हुए प्रदर्शन में सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। जिला प्रशासन द्वारा इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए थे। हिन्दु पंचायत में धर्मके संत समाज ने भी भाग लिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि अगर प्रशासन गोकशी फोटो वायरल मामले में समय पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर देता तो शहर में हालत बेकाबू न होते। हिंदू महापंचायत के बाद प्रर्दशनकारियों शहर में रैली निकालते हुए डीसी कार्यालय तक प्रदर्शन किया। डीसी को सौंपे ज्ञापन दगा भड़काने व मारपीट की धमकी देने वाले संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई तथा इस मामले सोशल मीडिया की भड़काऊ पोस्ट का ब्यौरा डीसी को सौंपा गया है।
उधर प्रर्दशन में शामिल हुए भाजपा राज्य अध्यक्ष डा राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन में गोकशी फोटो वायरल होने के बाद आपसी सौहार्द व भाईचारा बिगड़ा है। आरोपी के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई न कर मामले में अब तक के वल लीपापोती का ही काम किया है। बिंदल ने आरोप लगाया कि प्रशासन सबंधित व्यक्ति को बचाने में लगा है। उन्होंने कहा कि फ़ोटो वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।
मामले को लटकाने भटकाने से बेहतर है कि जिला प्रशासन मामले में उचित करवाई करें। बिंदल ने कहा कि प्रशासन सियासी दबाव में आकर उल्टे प्रदर्शनकारियों पर मामले दर्ज कर दबाव बना रहा है।