बड़वास में पिकअप गहरी खाई में गिरी, 2 युवकों की मौके पर मौत

बड़वास में पिकअप गहरी खाई में गिरी, 2 युवकों की मौके पर मौत

 अक्स न्यूज लाइन नाहन,05 जनवरी :

जिला सिरमौर के शिलाई ब्लॉक में रविवार को बड़वास के नजदीक डम्पिंग यार्ड में एक पिकअप गाड़ी के अनियंत्रित होकर अचानक गहरी खाई में गिर जाने दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटना स्थल का जायजा लिया है। हादसे में मौत का शिकार हुए युवकों की लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया है।
 

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि नेशनल हाइवे 707 पर पिकअप न एचपी 85-0197 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 28 वर्षीय गुड्डू नेगी पुत्र अत्तर सिंह निवासी गांव ऐराणां बालीकोटी व 22 वर्षीय मुकेश पुत्र केदार सिंह निवासी गांव बुटीयाना गवली तहसील शिलाई की मौके पर ही मौत हो गई।डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच जारी है।