आम लोगों को जागरुक करने में बीसी-सखी की भूमिका महत्वपूर्ण

आम लोगों को जागरुक करने में बीसी-सखी की भूमिका महत्वपूर्ण
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 11 नवंबर : 
जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात महिला बैंक कोरेसपोंडेंट्स (बीसी-सखी) को बैंकिंग, अन्य वित्तीय प्रक्रियाओं एवं योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में सोमवार को एक शिविर आरंभ हुआ। शिविर के शुभारंभ अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना, डीएफएम पूजा शर्मा और अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।

 अजय कुमार कतना ने कहा कि बैंकिंग योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और आम लोगों को बैंकिंग प्रक्रियाओं के प्रति जागरुक करने में बीसी-सखी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बीसी-सखी से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे साइबर ठगी के बचाव के बारे में आम लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करें।