अक्स न्यूज लाइन मंडी, 10 दिसम्बर :
बीर फीडर में 12 दिसम्बर को पुरानी बिजली की तारों को बदलने तथा नये बिजली पोल लगाने का कार्य किया जायेगा। कार्य के दृष्टिगत बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठयाना, सदोह, नल्होग, डोलरा-बल्ह, जमाणा, कलोथर, खडकल्याणा, खपरेहड़ा, भलेड त्रनोह, घेरू, नेरन, थाम्बा, हियूण तथा साथ लगते क्षेत्र में 12 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुकम चंद ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।