बीपीएल परिवारों के चयन हेतु बैठक आयोजित, आवेदन की तिथि 17 तक बढ़ी

इस दौरान खंड विकास अधिकारी ऊना केएल वर्मा ने बीपीएल चयन प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक पात्र व्यक्ति अपने आवेदन पत्र पंचायत सचिव के कार्यालय में समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित 17 मई तक जमा करवा सकते हैं। इसके उपरांत उप-मण्डलाधिकारी (नागरिक) ऊना द्वारा गठित सत्यापन समिति द्वारा सभी आवेदनों की जांच की जाएगी जिसमें संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव एवं संबंधित वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगी। यह सत्यापन कार्य 25 जून तक पूर्ण की जाएगी। इसके उपरांत तैयार की गई सूची पंचायत के नोटिस बोर्ड पर जन सूचना के लिए प्रदर्शित की जाएगी और जुलाई माह में आयोजित ग्राम सभा बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 15 अक्तूबर पूर्ण कर ली जाएगी।