बीते साल सिरमौर में 222 अपराधियों को लिया हिरासत में, पुलिस विभाग ने जारी किए आंकड़े..
अक्स न्यूज लाइन नाहन,03 जनवरी :
जिला सिरमौर पुलिस कानून एवं व्यवस्था स्थापित में 215 व वर्ष 2024 में 202 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें वर्ष 2023 में 222 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा वर्ष 2024 में 206 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं। वर्ष 2023 में अपराधियों के कब्जा से 2707.410 लीटर अग्रेजी शराब, 8558.580 लीटर देशी शराब, 1045.500 लीटर नाजायज शराब, 2886 लीटर बियर तथा 05 ली० लाहन जब्त की हैं। वर्ष 2024 में अपराधियों के कब्जा से 4583.250 लीटर अग्रेजी शराब, 17852.025 लीटर देशी शराब, 1171 लीटर नाजायज शराब, 1798.100 लीटर बियर तथा 5060 रूपय नकद जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।