देहरा में 31 मार्च तक बिजली का बिल जमा न करने वालों के कटेंगे कनेक्शन

देहरा में 31 मार्च तक बिजली का बिल जमा न करने वालों के कटेंगे कनेक्शन
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 22 मार्च : 
 विद्युत उपमंडल देहरा के सहायक अभियंता शांति भूषण ने उपमंडल के अधीन आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने बिजली के बिल लंबित न रखें और समय से उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बिजली के बिल बिजली बोर्ड की वेबसाइट या किसी भी यूपीआई पेमेंट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक बिल जमा न करने की स्थिति में बिना आगामी सूचना के नियमानुसार विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।