नेशनल फैशन वीक शिमला के प्रतिभागियों ने की मुख्यमंत्री से भेंट
अक्स न्यूज लाइन शिमला 22 दिसंबर :
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से आज यहां लाइव टाइम्ज टीवी द्वारा आयोजित नेशनल फैशन वीक शिमला के प्रतिभागियों और विजेताओं ने भेंट की।
मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने से युवाओं की प्रतिभा में निखार आता है और अपने ध्येय की ओर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार, मीडिया नरेश चौहान, विधायक मोहन लाल ब्राक्टा व अजय सोलंकी और लाइव टाइम्ज टीवी के एडिटर-इन-चीफ पंकज सूद उपस्थित थे।




