प्रदेश में पर्यटन, उर्जा, निर्माण इत्यादि क्षेत्रों में होगा 20 हजार करोड़ रुपये का निजि निवेश- संदर सिंह ठाकुर

प्रदेश में पर्यटन, उर्जा, निर्माण इत्यादि क्षेत्रों में होगा 20 हजार करोड़ रुपये का निजि निवेश- संदर सिंह ठाकुर

  अक्स न्यूज लाइन --रिकांगपिओ  , 15 अप्रैल  2023
मुख्य संसदीय सचिव (बहुउदेश्यीय परियोजनाएं, उर्जा, वन, पर्यटन एवं परिवहन) सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन, उर्जा, निर्माण, आवास इत्यादि क्षेत्रों में लगभग 20 हजार करोड़ रूपये का निजी निवेश लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार के इस प्रयास से आने वाले समय में लगभग 90 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों में वन स्वीकतियां देने में अधिक समय लगता है। ऐसे सभी मामलों में तेजी लाने के लिए सरकार ने जिला स्तरीय समितियां गठित की हैं जो समय-समय पर अपने जिलों के संबंधित अधिकारियों के साथ फाॅरेस्ट क्लीयरेंस मामलों की समीक्षा करेंगी। सुंदर सिंह ठाकुर आज जिला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
उन्होंने हिमाचल दिवस की समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश की सी.पी.एस ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को वर्ष 2026 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट के रूप में विकसित करने का अहम निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रदेश में 6 ग्रीन काॅरिडोर चिन्हित किए हैं जहां इलैक्ट्रीक वाहन के माध्यम से यातायात सुविधा प्रदान की जाएगी। इसी निर्णय के अंतर्गत जिला किन्नौर के एनएच-5 को भी ग्रीन काॅरिडोर में शामिल किया गया है तथा प्रत्येक 40 किलोमीटर के अंतराल पर यहां इलैक्ट्रीक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे तो वहीं शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने देश भक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अंत में मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों इत्यादि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल, मुख्य अरण्यपाल रामपुर अजीत, कमांडेंट आईटीबीपी देवेंद्र सिंह, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी लक्ष्मण सिंह कनेट, सहायक आयुक्त राजेंद्र गौतम, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, पंचायत समिति सदस्य ललिता पंचारस व सूबेदार नरेंद्र, कांग्रेस के कल्पा ब्लाॅक के अध्यक्ष प्रीतम नेगी, पूह ब्लाॅक के अध्यक्ष प्रेम नेगी, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला लोक सम्पर्क कार्यालय के आशुटंकक हुए सम्मानित
हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया जिनमें जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के आशुटंकक वरूण कश्यप भी शामिल रहे। वरूण कश्यप ने जहां प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को पर्दे के पीछे रहकर आम जनमानस तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण कार्य किया है तो वहीं कोरोना काल के दौरान लोगों को जागरूक करने में भी उनकी अहम भूमिका रही है। जिला प्रशासन द्वारा वरूण कश्यप को सम्मानित करने पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है। इसके अलावा दयाल सिंह, विजय लक्षमी, जितेंद्र पाल, किशोरी लाल, राकेश श्याम, भानू प्रकाश, संदीप कुमार, संजीव कुमार, अंजली, अंतरा, एएसआई कुलदीप कुमार, काॅस्टेबल मुनीष कुमार, रामकुष्ण, चंद्र प्रकाश, अक्ष्य कुमार, भानू प्रकाश, कैप्टन राहुल ठाकुर, जगदीश चंद्र, देवांश बिष्ट को भी शामिल किया गया।
इन संस्थानों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
हिमाचल दिवस समारोह पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी, रिकांग पिओ, डाईट, आई.टी.आई, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, उड़ान पब्लिक स्कूल तथा महादेव खेल एवं सांस्कृतिक कल्ब पवारी ने रंगा-रंग देश भक्ति एवं लोक संस्कृति पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
.0.