प्रदेश में चल रहा है माफियाराज, बड़े स्तर पर खनन माफिया ने पसारे पाँव....बिंदल:
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 05 दिसंबर :
हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर मनाया जाए रहे जश्न को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं राजीव बिंदल ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार की घेराबंदी की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो सरकार के कामकाज से संतुष्ट हो। उन्होंने कहा कि चुनावी समय में दी गई मौजूदा कांग्रेस सरकार की कोई भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई है और जनता पूरी तरह त्रस्त है ऐसे में यह चिंतनीय विषय है कि सरकार किस बात का जश्न मना रही है।
उन्होंने कहा की यह जश्न कांग्रेस पार्टी, सरकार, और सरकार के मित्रों के लिए हो सकते है मगर बेरोजगार युवा,महिलाएं, किसान,बागवान जश्न को लेकर सवाल उठा रहे है क्योंकि प्रदेश में युवाओं, बेरोजगार,महिलाओं और किसानों से जो वायदे इस सरकार ने किए थे वह कोई भी वायदे पूरे नहीं हो पाए है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पीने के पानी पर टैक्स लगा दिया, बिजली के दाम बढ़ा दिये और सीमेंट के दाम बढ़ाने के साथ साथ स्टाम्प ड्यूटी भी बड़ा दी है सरकार के इन फैसलों ने जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला है।
राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब माफिया राज चल रहा है खुलेआम खनन माफिया अपने पांव पसार रहा है जिनको सीधे तौर पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है सिरमौर में बड़े स्तर पर सीमावर्ती क्षेत्रोंके खनन माफिया काम कर रहा है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब प्रदेश में कबाड़ माफिया के रूप में एक नए माफिया ने जन्म लिया है और इन माफियाओं के बीच फायरिंग की खबर सामने आई है।
राजीव बिंदल ने कहा 7 दिसंबर से प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे हिमाचल प्रदेश में जन जागरण अभियान भाजपा शुरू कर रही है और इसी कड़ी में 8 दिसंबर को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर सड़कों पर उतरेंगे । उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सिरमौर जिला के भीतर 40 संस्थाओं को बंद कर दिया जो सुचारू रूप से चल रहे थे उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में संस्थान बन्द कर दिए।