हिमालयन इंस्टीट्यूट कालाआम्ब के करण कुमार ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

हिमालयन इंस्टीट्यूट कालाआम्ब के करण कुमार ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 मार्च :

हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस, काला आम्ब आज के समय का तेजी से बढ़ता हुआ संस्थान है जहां न केवल छात्रों को तकनीकी शिक्षा दी जाती है बल्कि उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आगे रहना के बारे में बताया जाता है। यही वजह है कि छात्र बहुत उत्साहित होकर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेते हैं और कॉलेज की शान बढ़ाते हैं और इसका ताजा उदाहरण है बीसीए स्ट्रीम के सेमेस्टर 2 का छात्र करण कुमार, जिसने हिमाचल प्रदेश राज्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ये प्रतिस्पर्धा राज्य सतर्कता एंटी करप्शन ब्यूरो ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह (30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023) के दौरान आयोजित की । करण कुमार ने ये जीत प्रतियोगिता की थीम ;मैं भ्रष्टाचार देखता हूं; मैं यह काम बंद करता हूं; श्रेणी के तहत जीत हासिल की ।

इस विषय पर उनके असाधारण काम से उन्हें राज्य सतर्कता विभाग द्वारा 5000 रुपये की अच्छी नकद राशि प्राप्त हुई।

बीसीए सेमेस्टर 2 के अर्पित नामक एक अन्य छात्र ने भ्रष्टाचार को ना कहें; राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध; विषय पर उसी प्रतियोगिता के लिए प्रमाण पत्र जीता।