पुलिस ने पंजाब से धरा नशा तस्कर, आरोपी को अदालत ने 5 दिन के रिमांड में भेजा
 
                                अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 29 अप्रैल
 
नशे कारोबार में लगे लोगों को दबोचने के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत शिकंजा कसते हुए पुलिस ने पंजाब से एक तस्कर को दबोचा है। अदालत ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड में रखने केे आदेश दिए है।
जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि यह कारवाई पूर्व में हिरासत में चल रहे आरोपी सम्राट चौहान उर्फ वासु से प्राप्त सूचना के आधार पर हुई है। एसपी ने बताया कि जिसके तहत आरोपी रमनदीप सिंह, रमन बाजवा निवासी गांव व डा0 सुरसिंह, तहसील पट्टी, जिला तरणतारण,पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।
मीणा ने बताया कि जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी सम्राट चौहान नशे की खेप को रमनदीप सिंह लेकर आता था। एसपी ने बताया कि  आरोपी सम्राट चौहान व तथा रमनदीप सिंह के बैंक खातों की
जांच कराने से यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपियों  के बीच भारी मात्रा में पैसों का लेन.देन  हुआ है। 
 
                         aksnewsline
                                    aksnewsline                                





 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            