सुजानपुर में 3.75 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने धरे 3 आरोपी

सुजानपुर में 3.75 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने धरे 3 आरोपी

अक्स न्यूज लाइन, हमीरपुर  17 फ़रवरी :
 प्रदेशभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुजानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। रविवार मध्य रात्रि करीब 3:00 बजे पुलिस ने सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य मार्ग पर एक गाड़ी से नशीला पदार्थ (चिट्टा) बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

सुजानपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य मार्ग पर दोसडका के पास पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी (HP 84 5864) सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी पाई गई। गाड़ी में तीन युवक सवार थे, जिससे पुलिस को शक हुआ।

पुलिस टीम ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान ड्राइवर सीट के पास प्लास्टिक का लिफाफा छुपाया गया था, जिसमें लगभग 3.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर गाड़ी और उसमें सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश कटोच – निवासी पंचायत दाडला,  विवेक राणा – निवासी गांव चक्रियाना, पंचायत पटलांदर,  नवनीत विमल – निवासी सुजानपुर, वार्ड नंबर 5 के रूप में हुई है।  

इस विषय पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी इस नशीले पदार्थ को कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।