नाहन: पुलिस को देख भागा जंगल की और, पीठ पर ले जा रहा था 10 लीटर कच्ची शराब, धरा गया...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 दिसम्बर :
नशे का एक तस्कर अपनी पीठ पर बोरी में भर कर शराब ले जा रहा था समाने से पुलिस को आता देख जंगल की ओर भाग लिया लेकिन पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना माजरा की टीम गश्त के दौरान टोका-नगला के जंगल नजद नहर/पम्प हाऊस IPH के नजदीक एक व्यक्ति जंगल की तरफ से अपनी पीठ/कंधे पर एक बोरु उठाए हुए IPH पम्प हाऊस की ओर आ रहा था ।
एसपी ने बताया कि आरोपी पुलिस की गाडी देखकर वापस होकर जंगल की ओर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसके पीछे करके काबू कर किया ।
एसपी ने बताया पूछने पर आरोपी ने अपना नाम प्रहलाद निवासी गांव टोका नगला डा0 जामनीवाला तह0 पांवटा साहिब बताया। आरोपी द्वारा उठाए गए प्लास्टिक बोरु को खोलकर चैक किया तो बोरु के अन्दर 10 लीटर की कैनी के अन्दर 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई ।
आरोपी प्रहलाहद के खिलाफपुलिस थाना माजरा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।




