पुडुचेरी में 40 वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट: हिमाचल की टीम रवाना,

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 04अप्रैल :
पुडुचेरी में में 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 40 वें यूथ नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए आज हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों की टीम रवाना हुई है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल के 12 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है,
टीम में जिला सिरमौर से अभय चौहान और वैभव, स्पोर्ट्स हॉस्टल, पपरोला से नरेश ठाकुर और गिब्सन, जिला मंडी से कृष ठाकुर और लक्ष्य ठाकुर, कांगड़ा से अर्चित, ऊना से करनजीत सिंह, बिलासपुर से आदित्य रतन, शिमला से अर्णव शर्मा, हमीरपुर से आदित्य ठाकुर और जिला कुल्लू से आदित्य ठाकुर शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का प्रशिक्षण 30 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक जिला सिरमौर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को विशेष तकनीकी प्रशिक्षण और खेल रणनीतियों से अवगत कराया गया, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। पांडिचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी,
टीम के प्रस्थान से पहले हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा, महासचिव मनीष शर्मा, जिला खेल अधिकारी भूपेंद्र सिंह, कोच अभय सिंह, महासचिव राकेश चौहान, और प्रशिक्षक सचिन थापा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
राकेश चौहान इस टीम के साथ बतौर कोच यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए पुडुचेरी रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल की टीम इस बार बेहद संतुलित और मजबूत है, जो निश्चित रूप से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगी।